दूरस्थ कोर्सों में दाखिले के लिए जीजेयू ने अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई

दूरस्थ कोर्सों में दाखिले के लिए जीजेयू ने अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि से संचालित दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी जीजेयू वेबसाइट ddegjust.ac.in पर उपलब्ध है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्र तेजी से बदलता जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को इनमें अपडेट रहना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए इस सत्र से ऑनलाइन और ओडीएल कोर्स शुरू किए हैं।

डिजिटल लनिंर्ग के इस दौर में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए ये कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इन पाठ्यक्रमों में पीजी प्रोग्राम (ओडीएल व ऑनलाइन)- एमसीए, एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम, पीजी प्रोग्राम (केवल ओडीएल)- एमएसी मैथ, एमए (इंग्लिश), एमए (हिंदी), यूजी प्रोग्राम (ओडीएल)-बीए मास कम्युनिकेशन, बीए (जनरल), बीकाम, यूजी प्रोग्राम (ऑनलाईन)- बीकाम, डिप्लोमा कोर्स (ओडीएल और ऑनलाइन)- कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, श्रीमद भगवद गीता, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, सप्लाई चेन एनालिटिक्स, फाइनेंशियल मार्केट, बैंकिंग और फाइनेंस, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, मार्गदर्शन और काउंसलिंग, फूड क्वालिटी एश्योरेंस, ठोस और खतरनाक कचरा प्रबंधन शामिल हैं।