जीजेयू, हिसार ने पीएचडी तथा नॉन टीचिंग पोस्टों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
हिसार, गिरीश सैनी। गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने पीएचडी तथा नॉन टीचिंग पोस्टों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने आदेश जारी किए हैं।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि नॉन टीचिंग की विभिन्न पोस्टों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी, जिसे बढ़ा कर 26 फरवरी कर दिया गया है। विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी को भी बढ़ाकर 27 फरवरी कर दिया गया है। 20 फरवरी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों की परीक्षा भी निर्धारित थी। इन परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी गुजवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण गुजवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। (16/02/2024)