जीजेयूः 'इमर्जिंग मेटीरियल्स एंड क्वांटम फोटोनिक्स' विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 7 से 9 नवंबर तक
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के भौतिकी विभाग के सौजन्य से 7 से 9 नवंबर तक 'इमर्जिंग मेटीरियल्स एंड क्वांटम फोटोनिक्स' विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीईएमक्यूपी-2024) का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व 6 नवंबर को 'प्रिडिक्टिव मॉडलिंग इन मटेरियल साइंस यूजिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग' विषय पर प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। ये कार्यशाला व आईसीईएमक्यूपी -2024 विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड तथा अनुसंधान एवं परमाणु विज्ञान बोर्ड द्वारा प्रायोजित है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ये सम्मेलन न केवल क्वांटम फोटोनिक्स के बारे में हमारी समझ को आगे बढ़ाएगा, बल्कि नए विचारों और अनुप्रयोगों को भी प्रेरित करेगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के अग्रणी शोधकर्ता, उद्योग विशेषज्ञ तथा विद्यार्थी मेटीरियल साइंस सामग्री विज्ञान व फोटोनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी शोध करने के लिए एकत्रित होंगे।
भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग व नवाचार को बढ़ावा देना तथा क्वांटम प्रौद्योगिकी के तेजी से विकसित होते परिदृश्य को समझना तथा प्रचारित करना है। सम्मेलन के प्रमुख विषयों में नोवल सामग्रियों का विकास, क्वांटम ऑप्टिक्स में प्रगति और संचार, कंप्यूटिंग और सेंसिंग में इन तकनीकों का अनुप्रयोग शामिल है।
सम्मेलन की अंतरराष्ट्रीय सलाहकार समिति में फ्लोरिडा पॉलिटेक्निक, यूएसए से प्रो. अजीत कौशिक, आईआईटी दिल्ली से प्रो. अनुराग शर्मा, आईयूएसी, नई दिल्ली से डॉ. डी. कांजीलाल, यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैम्प्टन, यूके से प्रो. किरण गुलिया, बीएआरसी, मुंबई से डॉ. एस. एम. यूसुफ, आदि शामिल हैं। प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला में आईआईटी मंडी से प्रो आरती कश्यप, आईआईटी मद्रास से डॉ. रोहित बत्रा तथा डीएसटी, नई दिल्ली से डॉ. अखिलेश मिश्रा सहित प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के विशेषज्ञ व्याख्यान होंगे।