टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में देश में 59वां स्थान मिला जीजेयू को

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में देश में 59वां स्थान मिला जीजेयू को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में देश में 59वां और दुनिया में 1201-1500वां रैंक बैंड मिला है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 115 देशों और क्षेत्रों के 2,000 से अधिक संस्थानों को स्थान दिया गया है। टाइम्स ने भारत के 107 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्थान दिया है और गुजवि इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला हरियाणा का एकमात्र राज्य सरकार का विवि बना है।

कुलपति प्रो. बिश्नोई ने बताया कि रैंकिंग पांच प्रमुख संकेतकों पर आधारित थी, जिन्हें पांच क्षेत्रों शिक्षण, अनुसंधान वातावरण, अनुसंधान गुणवत्ता, उद्योग एवं अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में बांटा गया था। गुजवि का कुल स्कोर 25.2-30.6 है। विवि ने शिक्षण में 30.6, अनुसंधान वातावरण में 10.4, अनुसंधान गुणवत्ता में 44.9, उद्योग में 30.9 और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में 18.2 अंक हासिल किए हैं। गुजवि को शिक्षण सूचक में सर्वोच्च स्कोर मिला है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विवि की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पूरे गुजवि परिवार को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विवि का स्कोपस एच-इंडेक्स 126 है जो इस क्षेत्र में सबसे अधिक है और कुल स्कोपस साइटेशन 99685 हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि के लिए गुजवि परिवार को बधाई दी। इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल ने भी विवि के सभी हितधारकों को बधाई दी।