जीजेयू ने एनआईटी, दिल्ली के साथ किया एमओयू साइन

जीजेयू ने एनआईटी, दिल्ली के साथ किया एमओयू साइन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (एनआईटी) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इस एमओयू से गुजवि तथा एनआईटी के बीच सहयोग से उनके संसाधनों के अधिक प्रभावी उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और दोनों संस्थानों के हितधारकों को बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। दोनों संस्थान कौशल आधारित प्रशिक्षण, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग पर अपने प्रयासों को केंद्रित करेंगे।

एनआईटी के प्रोफेसर एवं डीन (संकाय कल्याण) डॉ. मनोज कुमार ने भी इस एमओयू को दोनों संस्थानों के लिए बेहद फायदेमंद बताया।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने कहा कि दोनों संस्थान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित परियोजनाओं पर विशेष जोर देने के साथ उपयुक्त संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, संयुक्त परामर्श को बढ़ावा देंगे। दोनों संस्थान संयुक्त संगोष्ठियां, कार्यशालाएं, व्याख्यान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सम्मेलन भी आयोजित करेंगे। स्नातकोत्तर एवं पीएचडी विद्यार्थियों का संयुक्त पर्यवेक्षण किया जाएगा।

गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा एनआईटी की ओर से निदेशक प्रोफेसर एवं डीन (संकाय कल्याण) डॉ. मनोज कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। गवाह के रूप में गुजवि के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह तथा एनआईटी के प्रोफेसर एंड डीन एकेडमिक डॉ. गीता सिक्का व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हैड एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. कपिल कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रो. संदीप आर्य, प्रो. दीपक केडिया, प्रो. अर्चना कपूर, प्रो. सुमन दहिया व डॉ. प्रीति प्रभाकर मौजूद रहे।