जीजेयूः छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

जीजेयूः छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कन्या छात्रावास-3 एवं प्रॉक्टर कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खुद को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

डिप्टी प्रॉक्टर डॉ अंजू गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण में आत्मविश्वास, सतर्कता और खतरे की स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना भी शामिल है। स्व- रक्षा खेल सोसाइटी, भारत के संस्थापक व खेल एवं फिटनेस प्रशिक्षक रोहतास कुमार ने बतौर प्रशिक्षक छात्राओं को खुद का बचाव करने, अपने हमलावर को अक्षम करने, उपयुक्त मार्शल आर्ट और अन्य बचाव तकनीकों का उपयोग कर स्थितियों से निपटने का अभ्यास करवाया। इस कार्यक्रम में 100 छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और श्रेष्ठ तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन डॉ विनीता, कोऑर्डिनेटर डॉ कल्पना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।