राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू की टीम ने जीते सात पदक

राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू की टीम ने जीते सात पदक

हिसार, गिरीश सैनी। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सौजन्य से कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की वाईआऱसी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने वापस लौटने पर टीम को सम्मानित किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा व वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महाबीर प्रसाद मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने टीम को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम ने सात मेडल हासिल कर विवि को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यूथ रेडक्रॉस विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर सराहनीय कार्य कर रही है।

वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि विवि टीम ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पहली बार सात मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुल 209 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

स्वयंसेवक आदित्य ने बेस्ट यूथ व मनजीत ने लक्की स्टार प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता। इसके अतिरिक्त गुजवि की टीम ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, क्विज प्रतियोगिता में तृतीय तथा ओवरऑल प्रदर्शन में कॉन्सोलेशन ट्रॉफी पर कब्जा किया। फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण ने लक्की स्टार प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।