जीजेयूः छात्राओं के लिए तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
भूमिका, खुशी, अपूर्वा, दिव्यांशी, देवयानी व ईशा रहे श्रेष्ठ।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रॉक्टर कार्यालय एवं छात्रावास प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में छात्रावास परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। समापन सत्र में विवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने की।
मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने कहा कि विवि प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं में न केवल आत्मरक्षा की भावना जागृत होती है, बल्कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है।
विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप राणा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा का ज्ञान हर व्यक्ति को होना चाहिए। प्रो. सुजाता सांघी ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण में सीखे गए गुरों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षक रोहतास कुमार ने आत्मरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार सही तकनीक और मनोबल से किसी भी संकट की स्थिति से निपटा जा सकता है। डिप्टी प्रॉक्टर डा. अंजू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और श्रेष्ठ तीन टीमों - भूमिका व खुशी, अपूर्वा व दिव्यांशी तथा देवयानी व ईशा को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्राओं ने आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन भी किया।
हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ. कल्पना ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन डा. विनीता, डॉ. संतोष, वार्डन ज्योति मेहता, रितु यादव, कृष्णा, सोनिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।