जीजेयूः कुलपति ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन 'आरटीसी-2025' के ब्रोशर का विमोचन

जीजेयूः कुलपति ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन 'आरटीसी-2025' के ब्रोशर का विमोचन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय के सबसे ज्वलंत विषय हैं, जिन पर शोध व नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के भी शानदार अवसर हैं।  कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई भूगोल विभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन 'आरटीसी-2025' के ब्रोशर के विमोचन के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। ये राष्ट्रीय सम्मेलन 18 मार्च को होगा।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास' मंत्र के साथ हमें विकसित भारत की दिशा में काम करना होगा।  

सम्मेलन के संयोजक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि 'आरटीसी 2025' में संसाधन तकनीक और जलवायु संबंधित विषयों की विकसित भारत-2047 में भूमिका संबंधित शोध कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे। सह-संयोजक प्रो. राम सिंह बेनीवाल ने बताया कि यह सम्मेलन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इस दौरान सम्मेलन के सचिव डा. विनोद कुमार व अरविंद कुमार सहित विभाग के शिक्षक रीत बिश्नोई, रोहित शर्मा व ऊष्मा मौजूद रहे।