जीजेयू कुलपति ने लिया 10 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा
महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दस मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। चौ. रणबीर सिंह सभागार में एकेडमिक प्रोसेशन की प्रथम रिहर्सल का आयोजन भी किया गया। विवि के वरिष्ठ अधिकारी आभासीय मेहमान बने तथा प्रोसेशन की प्रक्रिया से संबंधित औपचारिकताओं के बारे में जानकारियां दी गई।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। विवि प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन ऑफ कॉलेज प्रो. संजीव कुमार, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी, विवि निर्माण विभाग प्रभारी प्रो. एच.सी. गर्ग, डीन आर एंड डी प्रो. नीरज दिलबागी, एमएमटीटीसी निदेशिका प्रो. सुनीता रानी व प्रो. दीपा मंगला मौजूद रहे।