जीजेयूः 'आर' सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित

जीजेयूः 'आर' सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से 'आर' सॉफ्टवेयर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में सारा इंस्टीट्यूट ऑफ डेटा साइंस, सोनीपत के कार्यकारी निदेशक डा. अजय कुमार कोहली ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यशाला की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार ने की।

मुख्य वक्ता डा. अजय कुमार कोहली ने 'आर' सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह एक निशुल्क सॉफ्टवेयर है जिसे एक्सेस करना आसान है। इससे शोध एनालिसिस में शोधार्थियों का समय भी बचेगा।

प्रो. मनीष कुमार ने इस सॉफ्टवेयर को शोधार्थियों एवं शिक्षकों के लिए शोध एनालिसिस में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यशाला में 100 से अधिक शोधार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का संयोजन इंजी. नेहा यादव एवं इंजी. अंकुर लूथरा ने किया। इस दौरान डा. नवनिधि छिकारा, डा. अनिता खटक, डा. सोनिका, डा. प्रियंका, डा. प्रवीन कुमारी, डा. आस्था दीवान, इंजी. मिथुन कुमार, इंजी. सुनील कुंडू व इंजी. मनीष मलिक मौजूद रहे।