जीजेयूः जनसंचार विभाग में ऑनलाइन कोर्सेज पर कार्यशाला आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के जनसंचार विभाग द्वारा 'स्वयं मूकः कौशल विकास और करियर संवर्धन का माध्यम' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के करियर विकास और कौशल निर्माण के नए अवसरों को उजागर करना था।
बतौर मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष जनसंचार विभाग व अधिष्ठाता मानविकी व सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो. मनोज दयाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे जुड़कर शिक्षा के नए द्वार खुल रहे हैं और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं।
मुख्य वक्ता स्वयं समन्वयक एवं भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विवेक गुप्ता ने स्वयं कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन कोर्सेज के माध्यम से देश के बड़े शिक्षण संस्थानों से जुड़ कर विद्यार्थी विशेष लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि स्वयं पोर्टल से कोई भी कोर्स करने पर इसके अंक विद्यार्थी की डिग्री में जुड़ेंगे।
स्वागत संबोधन प्रो. उमेश आर्य ने किया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थी व शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण से जुड़ने की प्रक्रिया से अवगत कराना था। आयोजन सचिव डॉ. सुनैना ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ पल्लवी, डॉ कुसुम, डॉ भूपेंद्र, प्रो. अरुणेश कुमार, डॉ मनदेव, प्रवीण सहित शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।