जीजेयू की 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

राजकीय पीजी कॉलेज व सीआरएम जाट कॉलेज बने चैंपियन, महिला वर्ग में निशा बनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

जीजेयू की 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में आयोजित 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में हिसार रेंज के एडीजीपी डा. एम. रवि किरण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी किरण गोदारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

मुख्यातिथि एडीजीपी डा. एम. रविकिरण ने कहा कि सभी को सुबह कम से कम एक घंटा सैर व अन्य खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए। ये गतिविधियां न केवल अच्छा स्वास्थ्य रखने में बल्कि अनुशासन एवं समर्पण में भी सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा खेल गतिविधियों की बजाय सोशल मीडिया में ज्यादा समय बिता रहे है, इससे भारत में शुगर की बीमारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए तभी वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, समय प्रबंधन एवं आत्मविश्वास पैदा करना भी है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने इस आयोजन को अनुशासन, टीमवर्क एवं नेतृत्व की भावना का प्रमाण बताया। अधिष्ठाता प्रो. मनीष कुमार ने स्वागत सम्बोधन किया और बताया कि इस प्रतियोगिता में यूटीडी सहित 34 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। धन्यवाद प्रस्ताव खेल निदेशक डा. एस.बी. लुथरा ने किया। मंच संचालन डा. तरूणा गेरा ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि एवं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी किरण गोदारा को सम्मानित किया गया।

पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय, हिसार की टीम प्रथम रही। महिला वर्ग में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की टीम चैम्पियन बनी। पुरुष वर्ग में सीआरएम जाट महाविद्यालय के रमन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा महिला वर्ग में डीएन महाविद्यालय हिसार की निशा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।