जीजेयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए किया आवेदन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग द्वारा देश की प्रतिष्ठित एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग ने पिछले दशक में स्वयं को अनुसंधान में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित किया है। विभाग ने पिछले छह वर्षों से भारत के शीर्ष 50 फार्मेसी संस्थानों में अपनी रैंकिंग बरकरार रखी हुई है।
कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर ने बताया कि फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
फार्मास्यूटिकल विभागाध्यक्ष प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि एनआईआरएफ ग्रेडिंग प्रणाली में पांच विभिन्न मापदंडों -टीचिंग, लर्निंग रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएट आउटकम, पब्लिक आउटरीच एंड इंक्लुसिविटी तथा पीयर परसेप्शन पर एक शैक्षणिक मूल्यांकन किया जाता है। जिस संस्थान का स्कोर बेहतर होता है, उस शिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में शामिल किया जाता है।
इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, डीन एवं चेयरपर्सन प्रो. सुमित्रा सिंह, विभागीय एनआईआरएफ समन्वयक प्रो. अश्वनी कुमार, डॉ. विक्रमजीत सिंह व आईक्यूएसी के उप निदेशक प्रो. कश्मीरी लाल मौजूद रहे।