जीजेयू की ओडीएल से एमए हिंदी को यूजीसी (डैब) से मिली स्वीकृति

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर।

जीजेयू की ओडीएल से एमए हिंदी को यूजीसी (डैब) से मिली स्वीकृति

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत वर्तमान सत्र 2024 से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) से एमए हिंदी को यूजीसी (डैब) से स्वीकृति मिल गई है।  ओडीएल के निदेशक प्रो. खजान सिंह ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को ये स्वीकृति पत्र सौंपा। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व कार्यक्रम समन्वयक डा. गीतू धवन भी मौजूद रहे। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला ब्रोशर जारी किया तथा सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. खजान सिंह सहित पूरे विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे या अपने काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम इस कोर्स के शुरू होने से हिसार व आस-पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, सेना में कार्यरत जवान, निजी क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्ति, महिलाएं, किशोर किशोरियां और गृहणियां या ऐसे विद्यार्थी जिनकी किसी कारणवश पढ़ाई अधूरी छूट गई, वे भी घर बैठे दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से एमए हिंदी कर सकते हैं। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी। 

कार्यक्रम समन्वयक डा. गीतू धवन ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली द्वारा एमए हिंदी करने के लिए गुजवि वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 है।  यह कोर्स चार सेमेस्टर का रहेगा। पहले साल दो सेमेस्टर की फीस 10000 रुपए रहेगी। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।