जीजेयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जीजेयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से गांव आर्य नगर में 'मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट करें' रैली निकाली गई। कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई ने अपने संदेश में स्वयंसेवकों को 'मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट' के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

  
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती है। इस दौरान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें लगभग 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने गांव के लोगों को 'नुक्कड़ नाटक' के माध्यम से वोट देने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता, डॉ सुनीता रानी, डॉ विकास जांगड़ा, डॉ कल्पना व दलबीर आदि मौजूद रहे।