जीजेयू का महिला पर्वतारोही दल केदारकंठा ट्रेक पर फहराएगा तिरंगा
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का महिला पर्वतारोही दल उत्तराखंड स्थित केदारकंठा ट्रेक की 12,500 फुट की ऊंचाई पर जाने के लिए रवाना हुआ। दल का नेतृत्व एवरेस्टर मनीषा पायल कर रही हैं। पर्वतारोही दल को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने तिरंगा झंडा भेंट कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि ट्रेकिंग करने से हमें नियमित व्यायाम का लाभ मिलता है, जिससे हमारी स्थायित्वता बढ़ती है और हम शारीरिक तनाव को कम कर पाते हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पर्वतारोही दल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से जहां एक ओर महिला पर्वतारोही के मानसिक व शारीरिक क्षमताओं की परीक्षा होती है, वहीं दूसरी ओर उनकी कार्यक्षमता व कार्य दक्षता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि केदारकंठ, उत्तराखंड, भारत में हिमालय की एक पर्वत चोटी है, जिसकी ऊंचाई 12,500 फीट (3,800 मीटर) है।
एडवेंचर क्लब के निदेशक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि 21 सदस्यीय महिला पर्वतारोही दल में डॉ. मीनाक्षी भाटिया, डॉ. कालिंदी, डॉ. मनीषा, डॉ. रितु, कमल, शोधार्थी विनीक्षा, पिंकी, नेहा, मोनिका तथा ज्योति आदि सदस्य शामिल हैं।