नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में जीजेयू की महिला टीम तृतीय

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में जीजेयू की महिला टीम तृतीय

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की महिला फुटबॉल टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस जीत के लिए टीम के खिलाड़ियों तथा कोच को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

फुटबॉल कोच विनोद कुमार व अंजू ने बताया कि खिलाड़ी रेणू ने तीन तथा खिलाड़ी अंजू ने दो गोल किए। डीन स्पोर्ट्स प्रो. मनीष कुमार, खेल निदेशक डॉ. शशी लूथरा तथा सहायक खेल निदेशक डॉ. मृणालिनी नेहरा ने भी विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि ये टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में भी भाग लेगी।