दोआबा कॉलेज में जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित 

दोआबा कॉलेज में जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित 
दोआबा कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज जीएनडीयू के मुकाबलों में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापकगण खिलाडिय़ों के साथ।

जालन्धर, 22 अक्टूबर, 2021: दोआबा कॉलेज के अंतराष्ट्रीय स्तर के इंडौर बैडमिंटन स्टेडियम के तीन दिवसीय जीएनडीयू इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के लड़के व लड़कियों की 16 टीमों ने डिवीज़न-ए और डिवीज़न-बी के बैडमिंटन के मुकाबलों में भाग लिया। इन खेल के मुकाबलों में प्रिं. डा. प्रदीप भडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. मंदीप सिंह- फिजीकल एजूकेशन विभागध्यक्ष, प्रो. के.के. यादव-डीन एकेडमिक अफ्येरस, प्रो. सोमनाथ शर्मा व प्रो. बलराज सिंह- जीएनडीयू बैडमिंटन कम्पीटीशन इंचार्ज व खिलाडिय़ों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि वर्तमान दौर में यह बहुत ज़रूरी है कि विद्यार्थियों की उर्जा खेलों की तरफ प्रेक्षित की जानी चाहिए ताकि वह मानसिक व शारीरिक रूप से तंदरुस्त रह सकें तभी वह अकादमिक क्षेत्र में भी बढिय़ा प्रदर्शन कर सकेंगें। इसके लिए कॉलेज में इस सत्र से खेलों की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत कॉलेज का इंडौर बैडमिंटन स्टेडियम, हेल्थ जिमनेज्यिम, क्रिकेट अकादमी, बाईचुंग भूटिया फुटबाल अकादमी व कॉलेज के विशिष्ट तीन प्लेग्राऊंडस की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। 
पहले दिन के मुकाबलों में लड़कों के ए डिवीज़न के बैडमिंटन के मुकाबलों में खालसा कॉलेज, अमृतसर की टीम ने जीएनडीयू कैम्पस की टीम को 3-0 से हराया। दोआबा कॉलेज, जालन्धर की टीम ने लायलपुर खालसा कॉलेज जालन्धर की टीम को 3-0 से हराया। लड़कियों में एचएमवी ने लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन की टीम को 2-1 तथा एसएम कॉलेज, दीनानगर जीएनडीयू कैम्पस लड़कियों की टीम को 2-0 से हराया। 
लड़कियों के बी-डिवीज़न में एस.एन. कॉलेज अमृतसर ने एस.डी. कॉलेज पठानकोट की टीम को 3-0 तथा एसएसएम, दीनानगर की टीम में सैंट सोलज़र कॉलेज ऑफ लॉ की टीम को 3-0 से हराया।