सुशासन दिवस कार्यक्रम 25 दिसम्बर को, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा होंगे मुख्यातिथि

सुशासन दिवस कार्यक्रम 25 दिसम्बर को, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा होंगे मुख्यातिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा बतौर मुख्य अतिथि सुशासन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।

एडीसी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर 25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे सुशासन दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।