दोआबा कालेज के विद्यार्थियों की बढिय़ा प्लेसमेंट

दोआबा कालेज के विद्यार्थियों की बढिय़ा प्लेसमेंट
दोआबा कालेज में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापक प्लेसमेंट होने वाले विद्यार्थियों के साथ।

जालन्धर: प्रिं डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के कंप्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विद्यार्थियों की हाल ही में प्लेसमेंट ड्राईव द्वारा मल्टी नेशनल कम्पनीज़  में प्लेसमेंट हुई है। बीएससी आईटी समैस्टर-6 की आरूषी की तीन कम्पनीयों- टीसीएस, विपरो व इन्फोसिस, प्रिया की टीसीएस, सुशांत व प्रेरणा की टीसीएस तथा विपरो और रानी की इन्फोसिस में प्लेसमेंट हुई है।

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज में दी जा रही प्रेकटीकल एवं सिमुलेशन बेसड टीचिंग, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और प्रसनेलिटी डिवैल्पमेंट प्रोग्राम का ही नतीजा है कि ग्रेजुएशन के बाद हर स्ट्रीम के विद्यार्थी अच्छी प्लेसमेंट प्राप्त कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि समय समय पर मल्टीनेशनल कंपनीज़ में विद्यार्थियों की रिक्रूटमेंट के लिए प्लेसमेंट ड्राईवस का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थियों को बढिय़ा प्लेसमेंट के मौके मिल सकें।

प्रिं. डा प्रदीप भंडारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, प्रो. नवीन जोशी- विभागध्यक्ष तथा प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डा. अमरजीत सिंह सैनी व डा. ओपिंद्र सिंह को इस उपल्बधी के लिए हार्दिक बधाई दी।