स्वतंत्रता दिवस पर गाँव में तिरंगा फहराने का मिला गौरव: मोनिका नैन
-कमलेश भारतीय
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के एचएसबी विभाग में प्रो दलबीर सिंह के निर्देशन में शोधरत मोनिका नैन नर केवल जमा दो बल्कि बी काॅम में टाॅपर रहने पर गांव कालवन में तिरंगा फहराने का गौरव मिला था। आजकल वह महिला उद्यमियों पर शोध कर रही है। नरवाना के गांव कालवन निवासी मोनिका नैन ने गांव के गवर्नमेंट स्कूल से ही जमा दो तक शिक्षा प्राप्त की और बी काॅम की महिला विश्वविद्यालय (खानपुर कलां) के रीजनल सेंटर से और एम काॅम की कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से। अब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से शोधकार्य।
-स्कूल में किन गतिविधियों में भाग लेती थी?
-कबड्डी की स्टेट प्लेयर रही ।
-और काॅलेज में?
-स्टूडेंट्स एसोसिएशन की वाइस प्रेजीडेंट रही।
-कोई पुरस्कार?
-स्कूल और कॉलेज में टाॅपर रही।
-और शौक क्या?
-ड्रेस डिजाइनर। अपनी ड्रेसिज खुद ही डिजाइन करना पसंद है।
-मम्मी पापा का योगदान क्या?
-पूरा सहयोग मिला पापा सुरेंद्र नैन और मम्मी राजवंती से।
-अब क्या शोध का विषय है?
-महिला उद्यमियों पर कार्य कर रही हूँ।
-लक्ष्य क्या है?
-सरकारी प्रवक्ता बनना।