हिंदू शिक्षण संस्थान की गवर्निंग बॉडी गठित
श्याम कपूर बने प्रधान।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज एवं हिंदू शिक्षण संस्थान, रोहतक की गवर्निंग बॉडी के गठन की चुनाव प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर एन.एन. गिरोत्रा एडवोकेट की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी ने गवर्निंग बॉडी के निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों के नाम की औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि चार मुख्य पदाधिकारियों में प्रधान हिंदू शिक्षण संस्थान श्याम कपूर, उपप्रधान अजय निझावन, महासचिव संजय कुमार आहूजा व कोषाध्यक्ष जतिन लूथरा को निर्विरोध चुना गया है।
इसका अलावा कार्यकारिणी समिति के 11 सदस्यों में भारत भूषण बठला, सतीश कत्याल, राकेश कुमार गुगनानी, राजेश कुमार सहगल, सुदर्शन कुमार धींगड़ा, ओम प्रकाश जुनेजा, राधेश्याम ढल, राजेश कुमार कत्याल, प्रदीप सपड़ा, सुनील कुमार आहूजा व पवन कुमार आहूजा शामिल हैं। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में डॉ राजेश (एसोसिएट प्रोफेसर, कॉमर्स) व डॉ शालू (असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स) तथा गैर शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में गगन चावला निर्विरोध रूप में चुने गए।
इस चुनाव प्रक्रिया में एमडीयू से यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वर प्रो. सुमित गिल, डीजीएचई ऑब्जर्वर डॉ दर्शना देवी, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की प्राचार्या एवं जिला रजिस्ट्रार ऑफिस, रोहतक ऑब्जर्वर राकेश कुमार शामिल रहे। चुनाव अधिकारी एन.एन गिरोत्रा एवं पूर्व प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने चुनाव शांतिपूर्ण एवं गरिमामय रूप से संपन्न करवाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।