युवा महोत्सव ‘शंखनाद-5’ की ओवरऑल ट्रॉफी पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, से. 14 का कब्जा

खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया विजेताओं को सम्मानित।

युवा महोत्सव ‘शंखनाद-5’ की ओवरऑल ट्रॉफी पर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, से. 14 का कब्जा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के खेल एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने गुरुग्राम विवि के तीन दिवसीय युवा महोत्सव शंखनाद-5 का के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश गुप्ता तथा मुख्य संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14, गुड़गांव के नाम रही। रनर अप की ट्रॉफी द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम को मिली। जीयू के विद्यार्थियों ने चार विधाओं में पहला, चार विधाओं में दूसरा व पांच विधाओं में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव एक शिक्षण संस्थान के मुख्य पर्वों में से एक है, जिसका सभी विद्यार्थी पूरे वर्ष भर बेसब्री से इन्तजार करते हैं। ये महोत्सव विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभा को आगे लाने व निखारने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में भाग लेने का उद्देश्य केवल जीतना नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाना होना चाहिए।

अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को तराशा व निखारा जाए तो वह अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। इस दौरान डॉ. विजय मेहता, डॉ. कोमल, डॉ. अमरजीत कौर, डॉ. ऋचा, डॉ.हरमन सहित विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।