सरकार नागरिकों को सुशासन मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में निष्ठावान अधिकारी और कर्मचारियों को किया सम्मानित।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि आज के दिन भारत की दो महान विभूतियों भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे।
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ मिड्ढा लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया।
डॉ मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने मिसाइल मैन, भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के मार्गदर्शन में पोखरण (राजस्थान) में परमाणु परीक्षण करने का एक राजनीतिक एवं कूटनीतिक निर्णय लेकर विश्व को चौंका दिया था। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऐसे ही ठोस निर्णय लेकर पूरी दुनिया में अपनी राजनीतिक शक्ति का लोहा मनवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को "गुड गवर्नेस डे" अर्थात "सुशासन दिवस" के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई, जिससे लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब लोग सरकार की ऑनलाइन प्रणाली से योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अटल जी की सुशासन की परिकल्प को सही मायने में चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। युवाओं को पारदर्शी मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश के समक्ष एक मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
इस दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा को पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का संभव प्रयास रहता है कि नागरिकों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए।
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में निष्ठावान अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुश्ती कोच मनदीप कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला, जिसमें उनको 31000 रुपए, एक ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑनलाइन सिस्टम से डाक भेजने के लिए डाक मैनेजमेंट सिस्टम को अमलीजामा पहनाने वाली एडीआईओ सपना को द्वितीय पुरस्कार मिला, जिसमें उनको 21000 का चेक, एक ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र दिया गया। इसी प्रकार से डाटा एंट्री ऑपरेटर दिव्यांग लाडी राम को तृतीय पुरस्कार दिया गया, जिसमें उनका 11000 ट्रॉफी और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
डॉ कृष्णलाल मिड्ढा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर किया। डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपने संबोधन के माध्यम से गांव किलोई निवासी सहित सुनील कुमार को अपनी तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता शहीद सुनील कुमार का बलिदान हमेशा अमर रहेगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया, जिसमें नागरिकों को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, ईओ एचएसवीपी मुकुंद तंवर, डीएसपी रविंद्र खुंडिया, यूएचबीवीएन के एसई मनिंदर सिंह, डीडीपीओ राजपाल चहल, सीएमओ डॉ रमेश चंद्र, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरुण गर्ग, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।