एनीमिया मुक्त हरियाणा के तहत सरकार ने उठाए अनेक कदमः एडीसी नरेंद्र कुमार

एनीमिया मुक्त हरियाणा के तहत सरकार ने उठाए अनेक कदमः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के तहत एनीमिया मुक्त हरियाणा के लक्ष्य के तहत प्रदेश को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है। नागरिकों को एनीमिया दूर करने के लिए दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त हरियाणा 100 दिन का त्योहार एनीमिया पर वार के तहत नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। एनीमिया अर्थात खून की कमी को दूर करने के लिए प्रतिदिन आयरन युक्त संतुलित भोजन करना चाहिए, जिसमें गुड़, खजूर, मूंगफली, सोयाबीन, नींबू, बाजरा, दालें, मेथी, बरोकली, पालक व बथुआ शामिल है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा 6 से 59 माह के बच्चों के लिए आईएफए सिरप, 5 से 9 वर्ष के बच्चों के लिए आईएफए गुलाबी गोली, 10 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए आईएफए नीली गोली तथा 20 से 49 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं के लिए आईएफए लाल गोली निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी तरह एक से 19 वर्ष के बच्चों एवं 20 से 49 वर्ष प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं में कृमि नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल की टेबलेट निशुल्क दी जाती है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि एनीमिया के लक्षणों में थकान या कमजोरी, चिड़चिड़ापन, सांस फूलना, चक्कर आना, सिर दर्द, त्वचा अथवा निचली पलक के अंदर लालिमा कम होना, एकाग्रता की कमी, भूख न लगना व कम सहनशक्ति शामिल है। एनीमिया से पीड़ित होने पर तुरंत डॉक्टर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सलाह के अनुसार उपचार लें। उपचार के दौरान हर महीने अपने खून में हीमोग्लोबिन (एचबी) के स्तर की अवश्य जांच करवाएं।