सरकार दलित की बेटी को दिलाएगी पूरा न्याय, दोषियों को मिलेगी सजा: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सरकार दलित की बेटी को दिलाएगी पूरा न्याय, दोषियों को मिलेगी सजा: विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने लोहारू के शारदा कॉलेज सिंघानी की छात्रा दीक्षा की आत्महत्या मामले के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा दलित की बेटी को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा तथा दोषी व्यक्तियों को पूरी सजा दिलवाई जाएगी।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि लोहारू स्थित शारदा कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने आर्थिक तंगी की वजह से फीस जमा न करवाने पर परीक्षा में न बैठने के संदर्भ में गत 24 दिसंबर की रात को आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने कॉलेज संचालकों से फीस माफ कर परीक्षा में बैठने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि विधायक राजबीर फरटिया ने चुनाव से पूर्व छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा तथा मुफ्त बस सुविधा का वायदा किया था, जिस पर भरोसा करते हुए जनता ने उन्हें विधायक चुना है। उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता ने विधायक से फोन पर बात कर फीस माफ करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर दलित विरोधी होने के लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगी तथा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं जाएगा।
 

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसान हितैषी है। केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष किसान सम्मान निधि के तौर पर करोड़ों किसानों को 6000 रुपए की वार्षिक राशि खातों में भेज रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक फैसले लिए गए है। उन्होंने प्रदेश वासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशियां लेकर आए। 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा छात्राओं को गांव से कॉलेज व गांव से विवि तक परिवहन विभाग की बसों में सुरक्षित सफर की सुविधा मुहैया करवाई गई है। सरकार द्वारा छात्राओं को परिवहन विभाग की बसों में 150 किलोमीटर तक बस पास सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।