राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 6 मार्च को एमडीयू में पुष्प-उत्सव 'रंगबहार' का उद्घाटन करेंगे
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में रंगोत्सव-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ 6 मार्च को पुष्प-उत्सव 'रंगबहार' से होगा। हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय इस रंगोत्सव एवं रंगबहार का उद्घाटन 6 मार्च को करेंगे।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा समस्त विश्वविद्यालय समुदाय सदस्यों की सृजनशीलता का उत्सव 'रंगोत्सव' विभिन्न सृजनात्मक रंगों का समावेश रहेगा। इसमें ललित कला से संबंधित 'रंग सृजन', संगीत गायन-वादन से संबंधित 'रंग सुर', साहित्य के रंग से सराबोर 'रंग कलम', थिएटर से संबंधित 'रंग-रास' तथा पकवानों के खुशबू के रंग समेटे 'रंग व्यंजन' इवेंट शामिल रहेंगे। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल-कुलाधिपति 6 मार्च को रंगोत्सव की स्मारिका का लोकार्पण भी करेंगे।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने रंगोत्सव तथा विशेष रूप से रंगबहार के सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आयोजित विशेष बैठक में सभी इवेंट संयोजकों से आह्वान किया कि रंगबहार समेत रंगोत्सव के सभी इवेंट्स शानदार ढंग से आयोजित किए जाएं। इन सारे इवेंट्स में विद्यार्थियों समेत विश्वविद्यालय तथा स्थानीय समुदाय की भागीदारिता सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में रंगबहार इवेंट की संयोजिका प्रो विनीता हुड्डा ने रंग बहार की तैयारियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि पुष्प-उत्सव को बेहतरीन ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में शामिल इवेंट संयोजकों ने अपने-अपने इवेंट्स संबंधी इनपुट दिए। रंगोत्सव आयोजन संबंधित बैठक में डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रणदीप राणा, एसोसिएट डीन (सीडीसी) प्रो सुमित गिल, विभागाध्यक्ष (संगीत) प्रो विमल, विभागाध्यक्ष (पत्रकारिता एवं जनसंचार) प्रो हरीश कुमार, प्रो विनीता हुड्डा (बॉटनी), संजय गुप्ता (दृश्य कला), निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी, विशेष कार्य अधिकारी (कुलपति कार्यालय) डॉ राजीव शर्मा, ओएसडी बलजीत सिंह, वरिष्ठ बागवानी कंसलटेंट निरंजन, ओएसडी (सामान्य प्रशासन) प्रो विनय मलिक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।