भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य आयोजन 9 व 10 अप्रैल को

भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य आयोजन 9 व 10 अप्रैल को

रोहतक, गिरीश सैनी। जैन सभा रोहतक द्वारा भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव एवं जयंती रथ यात्रा 9 व 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन शिरकत करेंगे। अध्यक्षता दीपक जैन करेंगे। रथ यात्रा का शुभारंभ मनोज जैन पंसारी, भरतेश जैन, सुनील जैन आदि करेंगे।

9 अप्रैल को पूर्व संध्या पर सायं 6.30 बजे भगवान महावीर पार्क एवं ई लाईब्रेरी स्थित श्री वर्धमान कीर्तन मंडल द्वारा भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जैन स्कूल के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। भगवान महावीर स्वामी के कीर्ति स्तंभ पर भव्य दीपमाला 1008 दीपों के साथ की जाएगी।

वीरवार 10 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मनोहर स्वर्ण रथ यात्रा झज्जर रोड स्थित जैन जती से शुरू होकर झज्जर रोड, अप्रोच रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, सराय मंदिर, शांत मई चौक, दिल्ली गेट, पिथवारा मोहल्ला, केवल गंज से होती हुई श्री दिगंबर जैन मंदिर, बाबरा मोहल्ला पहुंचेगी। यहां इन्द्रों द्वारा 108 कलशों से श्रीजी का अभिषेक किया जाएगा व महा शांति धारा होगी।