देश भर में लागू हुए तीन नए कानूनों पर सामूहिक चर्चा आयोजित

देश भर में लागू हुए तीन नए कानूनों पर सामूहिक चर्चा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पूरे देश में 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों पर सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया।

विधि विभागाध्यक्ष कक्ष में आयोजित इस सामूहिक चर्चा कार्यक्रम में हाल ही में लागू हुए तीन नए कानूनों- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार तथा डॉ. रेखा रानी ने इन तीन नए कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र ढुल ने बताया कि इन नए कानूनों की बारीकियों पर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को विधि विभाग के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक एवं शोधार्थी मौजूद रहे।