बीएमयू के विधि संकाय में 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली' पर सामूहिक चर्चा आयोजित

बीएमयू के विधि संकाय में 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली' पर सामूहिक चर्चा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा कुलपति प्रो एच एल वर्मा के मार्गदर्शन में 'पर्यावरण के लिए जीवन शैली' पर एक सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रितु ने कहा कि पर्यावरण की पहल एक ऐसी जीवन शैली को प्रोत्साहित करती है जो संसाधनों के सावधानीपूर्वक उपयोग पर ध्यान केंद्रित करती है। सह-संयोजक डॉ. प्रमिला ने कहा कि पर्यावरण में बदलाव लाने के लिए सामाजिक संरचना की ताकत का उपयोग करना जरूरी है।

इस सामूहिक चर्चा में विद्यार्थियों चाहत, सुरेंद्र, कोनीका, भव्या, पूर्णिमा, प्रिया, सुशील, अन्नू और हर्ष सैनी ने अपने विचार साझा किए। प्रिया व कोनिका प्रथम, सुरेंद्र व चाहत दूसरे तथा भव्या तीसरे स्थान पर रहे। विधि संकाय के डीन डॉ. मनीष ने आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।