युवाओं के मुद्दे और चुनौतियां विषय पर समूह चर्चा आयोजित

युवाओं के मुद्दे और चुनौतियां विषय पर समूह चर्चा आयोजित

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के विधि विभाग के भाषा दक्षता क्लब द्वारा "युवाओं के मुद्दे और चुनौतियां" विषय पर एक समूह चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो सुदेश ने अपने संदेश में इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि छात्राओं को वर्तमान मुद्दों एवं चुनौतियों के प्रति सजग एवं संवेदनशील बनाने में इस प्रकार के आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विभाग की अध्यक्षा डॉ सीमा दहिया ने किया। प्रारंभ में विभाग की सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने "वॉयस अनहर्ड" नामक नाट्य प्रस्तुति द्वारा समाज की ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ सुमन दुहन ने बताया कि इस समूह चर्चा में विभाग की 120 छात्राओं एवं 11 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान युवा लड़कियों के मुद्दों और समस्याओं पर सार्थक चर्चा की गई और इन समस्याओं के समाधान खोजने की पहल की गई। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार साझा किए। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रही।