बीएनयू के विद्यार्थियों के दल ने जानी हरियाणवी ग्रामीण संस्कृति
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए बैंगलुरू नॉर्थ यूनिवर्सिटी, कोलार, कर्नाटक के विद्यार्थियों के दल ने डोभ व माड़ौदी गांवों का भ्रमण कर हरियाणवी ग्रामीण संस्कृति को जाना।
बीएनयू के विद्यार्थियों के इस दल ने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी जीवन शैली बारे विस्तार से जाना। विद्यार्थियों के इस दल ने पीएलसी सुपवा की भी विजिट कर वहां के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। तदुपरांत बीएनयू दल ने तिलियार पर्यटन परिसर का भ्रमण किया और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इसके बाद बीएनयू दल ने एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय, आउटरीच कार्यालय, सीसीपीसी कार्यालय, एनएसएस कार्यालय, खेल कार्यालय तथा चीफ वार्डन बॉयज कार्यालय का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली बारे जाना। तदुपरांत बीएनयू दल ने कन्या छात्रावास परिसर स्थित नैचुरल फार्मिंग यूनिट की विजिट की और वहां आर्गेनिक सब्जियों बारे जानकारी प्राप्त की।
शाम को कन्या छात्रावास परिसर में छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा बीएनयू दल के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी तथा हॉस्टल वार्डन डॉ. प्रियंका यादव ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. प्रतिमा ने इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के निदेशक प्रो. राधेश्याम, उप निदेशक डॉ. कर्मवीर श्योकंद, डॉ. एकता नरवाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. आरती, डॉ. सौरभ वर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, बीएनयू के प्राध्यापक डॉ. राजान्ना जी, डॉ. गुंडप्पा समेत बीएनयू के विद्यार्थी, कन्या छात्रावास परिसर की वार्डन, अन्य स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहे।