व्यापारियों और उद्यमियों में जो महकमे का डर है उससे जीएसटी के अधिकारी करेंगे समाप्त

अधिकारी बनेंगे व्यापार और सरकार के बीच का पुल, भ्रष्ट अधिकारियों को बक्श नहीं जाएगा : शाइना सिंह

व्यापारियों और उद्यमियों में जो महकमे का डर है उससे जीएसटी के अधिकारी करेंगे समाप्त

लुधियाना:  , 7 अक्टूबर को माता रानी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के नेताओं के साथ ए.ई.टी.सी शाइना सिंह और उनकी टीम के साथ एक बैठक की। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल से राज्य महासचिव सुनील मेहरा और महासचिव आयुष अग्रवाल बैठक में उपस्थित थे। माता रानी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के प्रधान दविंदर सिंह जोली,  रविन्द्र सिंह, विजय कुमार चोपड़ा, राम कुमार, रिशु गुप्ता और सभी मार्केट के सदस्य शामिल थे।

मीटिंग की शुरुआत में शाइना सिंह ने ये आश्वासन दिया के जो राज्य भर में जीएसटी विभाग की ड्राइव चल रही है वह केवल बिना बिल के माल बेचे जाने वालो के लिए "अवेयरनेस ड्राइव" है।
 
व्यापार मंडल के नेताओं के अनुसार, विभाग के कुछ अधिकारी इस ड्राइव का ग़लत फायदा उठा कर नकली ग्राहक बन कर दुकानों में रेड डाल कर लोगों के बीच भय पैदा कर रहे है।

मेहरा और अग्रवाल ने कहा के व्यापार मंडल न तो ग़लत व्यापारी के साथ है और ना ग़लत अधिकारी के। इस पर शाइना सिंह ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो अधिकारी नकली ग्राहक बन कर दुकानों में जा कर डर का माहौल बना रहे है, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई ग्राहक सामान का बिल लेने से इनकार करता है तो वह दुकानदार की गलती नहीं मानी जाएगी।

शाइना सिंह ने यह भी कहा कि कोई भी ग्राहक से दुकान के बाहर सामान सीज नहीं किया जा रहा है। वह और उनकी टीम  व्यापारी और उधमियों के साथ हैं और उनकी हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर हैं। कोई भी व्यापारी या उधमी कभी भी उनके दफ्तर में जा के किसी भी विषय पर सहायता ले सकता है।
मार्केट एसोसिएशन के अनुसार हर बिक्री का बिल पोर्टल पर अपलोड किया जाता है तो व्यापारियों की तरफ से कोई जीएसटी में गड़बड़ी नहीं आएगी।

व्यापार मंडल के नेताओं ने कहा कि जो लोग ग़लत ढंग से महकमे के अधिकारियों के साथ मिल कर जीएसटी नंबर लेते हैं , उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिस पर शाइना सिंह ने हामी भरी। उन्होंने ऑनलाइन बिज़नेस के ऊपर भी नकेल कसने के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया जिसके कारण पंजाब की अपनी मंडी पर असर पड़ता है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया के कोई भी अधिकारी बिना वजह से किसी भी व्यापारी को तंग और परेशान नहीं कर सकता और यदि ऐसा होता है तो व्यापारी सीधे उस अधिकारी के बारे में उनसे शिकायत कर सकते है।

व्यापारी नेताओं ने कहा कि पहले ही पंजाब की ख़स्ता कानून व्यवस्था के कारण पंजाब का व्यापार घटता जा रहा है और बाहर से आने वाला व्यापारी भी आना कम हो गया है और ऐसे में डोर-टू-डोर चेकिंग और व्यापारी को हो रही परेशानी के कारण बाहर के व्यापारी पर अच्छी छवि नहीं जा रही है। पंजाब का हर व्यापारी अपने राज्य की उन्नति के लिए तत्पर है लेकिन त्योहारी सीजन में जो व्यापारी हर महीने कर देकर सरकार का ख़ज़ाना भर रहा है, उसे परेशान न किया जाए।

शाइना सिंह ने सभी दिक्कतों और बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया के सरकार अपने व्यापारियों के साथ हैं और जल्द ही लुधियाना के व्यापारियों की एक बैठक डी.ई.टी.सी रणधीर कौर से करवा कर समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का प्रयत्न किया जाएगा।