जीयू को मिले 46 स्थायी शिक्षक, 16 क्लर्कों को भी मिली पदोन्नति

जीयू को मिले 46 स्थायी शिक्षक, 16 क्लर्कों को भी मिली पदोन्नति

रोहतक, गिरीश सैनी। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में आड़े आ रही शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ की कमी को दूर करते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हाल ही में 46 स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिनमें 3 प्रोफेसर, 13 एसोसिएट प्रोफेसर तथा 30 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इसी के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है।

वहीं, जीयू में कार्यरत 2019 बैच के 16 क्लर्कों को भी विवि प्रशासन द्वारा असिस्टेंट पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। इसके अलावा एक दफ्तरी को भी पदोन्नत करते हुए क्लर्क बनाया गया है।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों तथा पदोन्नत हुए असिस्टेंट को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए विवि प्रशासन संकल्पबद्ध है। कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने भी सभी नवनियुक्त एवं पदोन्नत स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।