विद्यार्थियों की इंटर्नशिप के लिए जीयू ने किया एमओयू

विद्यार्थियों की इंटर्नशिप के लिए जीयू ने किया एमओयू

रोहतक, गिरीश सैनी। इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों को देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करवाने के उद्देश्य से गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने वीरवार को प्रतिष्ठित कंपनी बीम इन्फोटेक प्रा लि के साथ एक एमओयू साइन किया। इस करार का उद्देश्य इंटर्नशिप के साथ रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है। इस एमओयू के तहत जीयू के विद्यार्थी बीम इन्फोटेक प्रा लि में इंटर्नशिप कर पाएंगे तथा कंपनी जीयू के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों जैसे ऑटोमोटिव हेडलाइट्स और इनवर्टर/यूपीएस, पीबीए, पावर एडाप्टर और ईवी चार्जेर्स के लिए बैटरी प्रबंधन सिस्टम आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित करेगी।

इस समझौता ज्ञापन पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार सिंह और बीम इन्फोटेक प्रा लि के प्रबंध निदेशक अमित गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस एमओयू के तहत विभिन्न शिक्षा-अनुसंधान कार्यक्रम व कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को विशेष ज्ञान और अनुभव प्रदान किया जाएगा। यह सहयोग संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं और इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग के पेशेवरों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। कुलपति ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय को जीवंत बनती है  । बीम इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ हुए इस एमओयू से निश्चित रूप से गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे ।