जीयू ने शुरू किए एमए संगीत व 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स कोर्स

जीयू ने शुरू किए एमए संगीत व 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स कोर्स

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत सत्र 2024-25 से गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कला और संस्कृति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए 2 वर्षीय एमए संगीत कोर्स शुरू किया गया है। इसके अलावा 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी फिजिक्स पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि एमए संगीत की 20 सीटों तथा 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड एमएससी फिजिक्स में उपलब्ध 30 सीटों के लिए 1 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विवि की वेब साइट www.gurugramuniversity.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए विवि प्रतिबद्ध है।