जीयू कुलपति ने किया कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच सेंटर का उद्धघाटन

जीयू कुलपति ने किया कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए क्रेच सेंटर का उद्धघाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए गुरुग्राम विवि द्वारा विवि परिसर में क्रेच सेंटर खोला गया है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सोमवार को इस क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि क्रेच सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेगा , जिसमें सभी छोटे बच्चों की उचित देखभाल के साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। क्रेच में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के खिलौने, सोने के लिए बेड, कुर्सी आदि का लाभ बच्चों को मिलेगा। ये सुविधाएं निशुल्क होंगी।

कुलपति ने कहा कि क्रेच की सुविधा से महिला कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी। कुलपति ने जीयू और सीएसआईआर-निस्पर के संयुक्त तत्वाधान में नवंबर में आयोजित किए जाने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस का पोस्टर भी लांच किया। इस दौरान प्रो धर्मेद्र कुमार, डॉ. विजय मेहता, डॉ. राकेश योगी, डॉ. संजीव गुप्ता सहित विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।