क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी के 4 नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा जीयू, एसईएआरटी के साथ किया एमओयू

क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी के 4 नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा जीयू, एसईएआरटी के साथ किया एमओयू

रोहतक, गिरीश सैनी। क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी के क्षेत्र में मौजूद रोजगार की अपार संभावनाओं के चलते गुरुग्राम विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के 4 नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इसी के चलते गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने वीरवार को स्कूल ऑफ एम्ब्रियोलॉजी एंड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (एसईएआरटी) के साथ एक एमओयू साइन किया।

इस एमओयू के तहत क्लीनिकल एम्ब्रियोलॉजी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले जीयू के विद्यार्थियों के लिए गुरुग्राम स्थित एसईएआरटी परिसर में जीयू का एक ऑफ साइट परिसर खोला गया है। इस ऑफ साइट  परिसर में जीयू के विद्यार्थी मास्टर ऑफ साइंस इन क्लीनिकल एम्ब्रियोलॉजी, बीएससी व एमएससी इन क्लीनिकल एम्ब्रियोलॉजी (इंटीग्रेटेड), पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल एम्ब्रियोलॉजी, डिप्लोमा (फेलोशिप) इन क्लिनिकल आर्ट आदि कोर्स कर सकेंगे।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार  की उपस्थिति में जीयू की ओर से कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह तथा एसईएआरटी की ओर से निदेशक व सीईओ हितेश राव ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए उपयोगी होगा। इन पाठ्यक्रमों को करने के बाद विद्यार्थी आईवीएफ केंद्र, शिक्षण और अनुसंधान  सहित अनेकों  क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त सम्मेलन व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।