गुजवि ने एमए मास कम्युनिकेशन, एम फार्मा सहित अन्य कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की तारीख 12 जुलाई तक बढ़ाई।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एम फार्मा, एमए हिंदी, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए एजुकेशन, एमएससी योग साइंस एंड थेरेपी तथा इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी फूड टेक्नोलॉजी कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 12 जुलाई 2024 कर दी गई है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इन कोर्सेज में दाखिलों के लिए विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की मांग को देखते हुए गुजवि प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय की मांग के अनुरूप व रोजगारपरक ये सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं।
इन कोर्सेज में दाखिला संबंधित सभी जानकारियां गुजवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। 12 जुलाई को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। 13 जुलाई को गुजवि की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 13 जुलाई को गुजवि वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। 13 जुलाई तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध हैं।