राज्य स्तरीय वाईआरसी ओरिएंटेशन कार्यशाला में भाग लिया गुजवि प्रतिनिधियों ने

राज्य स्तरीय वाईआरसी ओरिएंटेशन कार्यशाला में भाग लिया गुजवि प्रतिनिधियों ने

हिसार, गिरीश सैनी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा वात्सल्य ग्राम वृंदावन में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों की यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर्स व काउंसलर्स के लिए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देशानुसार वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ महावीर प्रसाद व फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण ने इस कार्यशाला में भाग लिया। वापस आकर इन दोनों ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की।  कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वाईआरसी स्वयंसेवक विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर समाज कल्याण के कार्यों में विशेष योगदान दे रहे हैं। डॉ महावीर प्रसाद ने बताया कि इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा यूथ ट्रेड कोर्स के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई।