विद्यार्थियों में नवाचार, इनक्यूबेशन व उद्यमिता संबंधित कौशल को बढ़ावा देने के लिए गुजवि ने किया एमओयू
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि ने अपने विद्यार्थियों के बीच नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता से संबंधित कौशल को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई एक विशेष योजना के तहत पं. दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के इनक्यूबेट्स की उद्यमशीलता की यात्रा को सहयोगात्मक रूप से सुविधाजनक बनाने के लिए बैग वेंचर्स एलएलपी के साथ एमओयू किया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के लिए यह आवश्यक है कि वे युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए अनुकूल माहौल की पहचान करें और उन्हें विचारों को स्टार्टअप में बदलने के लिए प्रेरित करें ताकि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कई विचार हैं जो विद्यार्थियों में पैदा होते हैं, लेकिन इन्हें स्टार्टअप में नहीं बदला जाता है।
बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार के साथ गुजवि का ये एमओयू विद्यार्थियों के कौशल को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार विद्यार्थियों को उद्यमिता और नवाचार के बारे में जोड़ने और शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञ सत्र, हैकाथॉन, विचार प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और उद्योग कार्मिक सेमिनार आयोजित करेगा।
कंपनी के संस्थापक नितिन गर्ग ने कहा कि गुजवि के विद्यार्थियों में प्रतिभा और कौशल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये एमओयू विद्यार्थियों के नए विचारों को विकसित करने में बेहद फायदेमंद होगा।
गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार की ओर से संस्थापक नितिन गर्ग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह, बैग वेंचर्स की ओर से मनुभाव बतरा व कुमकुम सहारन सहित पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी, उप निदेशक प्रो. पुनीत कत्याल, प्रो. सुरेश मित्तल, डॉ. सुमित सरोहा व प्रो. अर्चना कपूर मौजूद रहे। /13/1