मेडिकल कोर्स की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए गुजवि ने किया एमइपीएल के साथ एमओयू

मेडिकल कोर्स की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए गुजवि ने किया एमइपीएल के साथ एमओयू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा मंगलम इमेजिंग प्रा लि, हिसार (एमइपीएल) के बीच मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया है। इस एमओयू का लाभ इस सत्र से आरंभ किए जाने वाले मेडिकल से संबंधित कोर्स के विद्यार्थियों को होगा।    

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि एमइपीएल की डायग्नोस्टिक तथा इमेजिंग लेबोरेटरी से संबंधित विषयों में विशेषज्ञता है। इस एमओयू से विद्यार्थियों को पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मॉलिक्युलर लेबोरेटरी, हिस्टोपैथोलॉजी, ब्लड बैंक के साथ-साथ एक्सरे, सिटी स्कैन, एमआरआई, सीबीसीटी, मैमोग्राफी तथा पीईटी-सीटी आदि की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करने का अवसर प्राप्त होगा।  उन्होंने बताया कि गुजवि में इस सत्र से बीएससी नर्सिंग, बीएससी लैबोरेट्री, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नॉलाजी, जीएनएम तथा एएनएम नए कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस तथा मनोविज्ञान विभागों में भी चिकित्सा से संबंधित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए उपयोगी होगा।

एमइपीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. जी.आर. गुप्ता ने भी इस एमओयू को दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया।

गुजवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा एमइपीएल की ओर से निदेशक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जी.आर. गुप्ता ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विवि की ओर से गवाह के रूप में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने तथा एमइपीएल की ओर से सीईओ डॉ. नितीश गुप्ता व सीनियर कंसलटेंट माइक्रोबायोलॉजी डा. एम्बर अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान प्रो. सुमित्रा सिंह व प्रो. अंजू गुप्ता भी मौजूद रहे।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि गुजवि में चिकित्सा विज्ञान से संबंधित क्लीनिकल साइकोलॉजी, बीएससी नर्सिंग, बी.वोक. पेशेंट केयर मैनेजमैंट, बी.वोक. क्रिटीकल केयर मैनेजमैंट, बी.वोक. पारा मैडिकल एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, इंटीग्रेटिड बीएससी ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च-एमएससी मैडिकल इमेजिंग टेक्नॉलोजी, बैचलर इन मैडिकल लैबोरट्री टेक्नीशियन, बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नालॉजी, जीएनएम तथा एएनएम के अतिरिक्त इंटीग्रेटिड बीएससी ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च-योगा साइंस एंड थैरपी, एमबीए इन हेल्थ केयर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आरसीआई तथा डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग आदि कोर्स संचालित किए जाने प्रस्तावित हैं।