गुजवि की छात्रा दीपिका स्टेट एनएसएस अवार्ड से सम्मानित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की छात्रा दीपिका को वर्ष 2022-23 की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के लिए स्टेट एनएसएस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पंचकूला स्थित इंद्रधनुष सभागार में हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीपिका को ये पुरस्कार प्रदान किया। दीपिका ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व एनएसएस समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्वयंसेविका दीपिका तथा एनएसएस टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस सम्मान से समूचा विवि गौरवान्वित हुआ है। दीपिका ने एनएसएस स्वयंसेविका के रूप में उच्च मापदंडों को स्थापित करते हुए विवि के सिद्धांतों को और आगे बढ़ाया है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी दीपिका को बधाई दी।
एनएसएस समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने कहा कि ये पुरस्कार हम सबके लिए प्रेरणा बनेगा। एमएससी भौतिकी की छात्रा दीपिका को 21000 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया गया।
15/1