गुजवि कुलपति प्रो. नरसी राम ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया

गुजवि कुलपति प्रो. नरसी राम ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होने पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई विभागों में जाकर सीधे विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।

सोमवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने केमिस्ट्री व फार्मास्यूटिकल विभाग के विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बैठकर अध्यापन व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा प्रयोगशालाओं में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शैक्षणिक सत्र के आरंभ से ही वे अपनी कक्षाएं लगाएं। प्रयोगशालाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि के पहले हितधारक हैं तथा उन्हें हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाना विवि प्रशासन की जिम्मेदारी है। कुलपति ने विभाग में कर्मचारियों तथा शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी भी ली। इस दौरान केमिस्ट्री व फार्मास्यूटिकल विभाग के अध्यक्ष मौजूद रहे।