गुजवि का स्वयं-एनपीटीईएल चैप्टर एनपीटीईएल-आईआईटी मद्रास द्वारा सक्रिय चैप्टर घोषित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्वयं-एनपीटीईएल चैप्टर को एनपीटीईएल-आईआईटी मद्रास द्वारा एक सक्रिय चैप्टर घोषित किया गया है। इस आशय का प्रमाण पत्र कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जारी किया। गुजवि के दो बी.टेक. छात्रों ने स्वयं-एनपीटीईएल से मूक (मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स) पाठ्यक्रम पास करके 20 से अधिक क्रेडिट अर्जित किए हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के रतिंदर सिंह और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के मोहित मलिक को गुजवि द्वारा बी.टेक. (ऑनर्स) की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि को हासिल करने पर इन दोनों विभागों के अध्यक्षों और विश्वविद्यालय के स्वयं-एनपीटीईएल चैप्टर के समन्वयक डॉ. विवेक गुप्ता को बधाई दी है।
कुलपति ने कहा कि स्वयं-एनपीटीईएल पाठ्यक्रम छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाता है। शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वयं-एनपीटीईएल मूक को लोकप्रिय बनाने के लिए स्वयं-एनपीटीईएल लोकल चैप्टर बनाया गया है। कुलपति ने बताया कि स्वयं-एनपीटीईएल मूक को लोकप्रिय बनाने के लिए आने वाले दिनों में फैकल्टी, विद्यार्थियों और संबद्ध कॉलेजों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेगा।