गुजवि की छात्रा मोनिका मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, बोस्टन में शोध कार्य के लिए चयनित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की छात्रा मोनिका का संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, बोस्टन में शोध कार्य के लिए चयन हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोक्कर ने छात्रा मोनिका व उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रा मोनिका ने विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान से शैक्षणिक सत्र 2020-22 में एमएससी केमिस्ट्री से उतीर्ण की है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि मोनिका की इस उपलब्धि से गुजवि की अंतरराष्ट्रीय पहचान और अधिक मजबूत हुई है।
चयनित छात्रा मोनिका ने बताया कि उसे 58038 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति राशि अगले पांच साल तक प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए मिलेगी। शोध कार्य केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी ऑफ कार्बोहाइड्रेट पर रहेगा। इस विषय पर उनके सुपरवाइजर डॉ. क्विंग जियांग ली होंगे। मोनिका के पिता सुभाष चन्द्र गुजवि के बॉयज हॉस्टल में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. सतबीर मोर, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. कश्मीरी लाल, डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. महावीर प्रसाद तथा सहायक सुभाष चन्द्र मौजूद रहे।