गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करेगी : हुड्डा
-कमलेश भारतीय
हिसार : पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दक्ष प्रजापति की जयंती पर बधाई देते अपना संबोधन शुरू करते कहा कि जब जब भाजपा सरकार आई तब तब पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव किया । कौशल रोज़गार योजना इस वर्ग के साथ भेदभाव का बड़ा उदाहरण है । आठ लाख की क्रीमिलियर को घटा कर छह लाख कर दी और अब चुनाव आने पर फिर से आठ लाख रुपये क्यों और कैसे कर दी? जनगणना जाति के आधार पर होनी चाहिए, यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग है।
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर वृद्धावस्था पेंशन छह हज़ार रुपये, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ रुपये, दो लाख नौकरियां दी जायेंगी। महिला पहलवानों का अपमान किया, हम खिलाड़ियों को सम्मान देंगे जैसे पहले किया करते रहे। क्रीमिलियर दस लाख रुपये करने का वादा किया।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले दक्ष जयंती की बधाई दी और फिर कहा कि भाजपा दलित व पिछड़े वर्ग की विरोधी है और अंबानी व अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों की पार्टी है । माटी कला बोर्ड का गठन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही किया था, सौ-सौ गज़ के प्लाट दिये । कौशल रोज़गार योजना को सबसे बड़ा धोखा दिया है नौकरियों के मामले में ! प्रापर्टी आईडी परेशान करने का काम करती रही । इस भाजपा सरकार को चलता करने का आह्वान किया । हरियाणा सरकार से दस साल के उत्पीड़न का हिसाब मांगना है ।
हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने समारोह को संबोधित करते कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपति व्यवस्था का साथ दे रही है, यह बहुत दुखद है । इस व्यवस्था को ठीक करने में सहयोग दीजिये ।
नलवा से पूर्व विधायक व मंत्री प्रो सम्पत सिंह ने कहा कि दक्ष प्रजापति के वंशज कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। यह सामुदायिक केंद्र भी श्री हुड्डा के शासनकाल में ही बना था और छह एकड़ का पार्क भी पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के समय ही बना था । पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग को दीं सुविधाओं को सामने रखा । उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो कहते हैं, जो वादा करते हैं, वह निभाते नहीं । उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माखौल है ।
नलवा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री प्रो सम्पत सिंह, नारनौंद के पूर्व विधायक प्रो रामभगत शर्मा, फतेहाबाद के पूर्व प्रह्लाद गिल्लाखेड़ा, बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, धर्मवीर गोयत, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी चंद्रप्रकाश, हांसी से रवि मक्कड़, उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, हांसी के पूर्व विधायक सुभाष गोयल, आदमपुर के पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, बजरंग दास गर्ग, हनुमान ऐरन, मनोज टाक, अनिल मान, विकास वर्मा, छत्रसाल सोनी, सुभाष वर्मा, किरण मलिक, सत्यबाला मलिक अरविंद शर्मा, राजेंद्र सूरा आदि मंच पर मौजूद थे ।