गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 

स्टूडेंट्स और टीचर्स में भारी उत्साह देखने को मिला 

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 

लुधियानाः डिजिटल युग के इस दौर में किताबों के महत्व को समझते हुए गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज डायरेक्टर डॉ चरनजीत माहल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी कॉलेज में हर वर्ष लगाई जाती है ताकि स्टूडेंट्स का आत्मिक और बौद्धिक विकास अच्छी तरह से हो, उनमें अच्छी किताबें पढ़ने का रुझान बढ़े। उन्होंने यह भी कहा कि स्टूडेंट्स का अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अतिरिक्त किताबें पढ़ने से उनका सम्पूर्ण विकास होता है। 

इस प्रदर्शनी के प्रति स्टूडेंट्स और टीचर्स में भारी उत्साह देखने को मिला।