जीयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जीयू की एनएसएस इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। मतदान के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस के मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को मतदान शपथ दिलवाई। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रदेश में 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। मतदाता जागरूकता नारों के साथ ये रैली समसपुर, तिगरा होते हुए वापस विवि कैंपस में संपन्न हुई।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उपस्थित जन को अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्रहित में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर 'मतदाता जागरूकता' थीम पर पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान डॉ. विजय मेहता, डॉ. फलक खन्ना, डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. राकेश योगी सहित अन्य मौजूद रहे ।